पैठानपट्टी में लूटपाट के दौरान डकैतों ने की एक महिला की हत्या
[simple-author-box]
मांझा (हथुआ न्यूज़): मांझा प्रखण्ड के पैठानपट्टी गांव में डकैती के दौरान घर में घुसकर डकैतों ने एक महिला की हत्या कर दी। बताया जाता है कि रात में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। शव को बरामद कर जांच में जुट गयी है पुलिस।