बिहार में 90 हजार से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन पर लगा ग्रहण,अब हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी नजर
पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार के प्रारंभिक/मध्य विद्यालयों में नियुक्ति की आस लेकर बैठे हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। शिक्षा विभाग ने 90 हजार से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया को फिर से स्थगित कर दिया है। काफी दिनों से शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की तिथि से लेकर ज्वाइनिंग तक का इंतजार था। ऐसे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है।
एक विशेष मामले में पटना हाइकोर्ट का फैसला आने तक 90 हजार से ज्यादा प्राथमिक-मध्य शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अगले आदेश तक रोक दी गयी है। नियोजन प्रक्रिया स्थगित करने की पुष्टि शिक्षा विभाग ने की है। जुलाई, 2019 से चल रही है प्रक्रिया, इससे पहले भी तीन बार कानूनी अड़चनों के वजह से रोकी जा चुकी है, हालांकि शिक्षा विभाग नियोजन के संदर्भ में चल रहे स्टे को खत्म कराने के लिए विशेष पैरवी करने के लिए विशेष कदम उठाने जा रहा है।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि एक विशेष मामले में कोर्ट के स्टे की वजह से प्राथमिक नियोजन की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित की गयी है। हालांकि शिक्षा विभाग स्टे को हटवाने के लिए उच्च स्तर पर पैरवी करने जा रहा है।
विज्ञापन