विजयीपुर में तिरंगा यात्रा को लेकर हुई बैठक
हथुआ न्यूज़ (विजयीपुर): प्रखंड के हियुवा के कार्यालय विजयीपुर में बुधवार को हियुवा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता हियुवा ने के जिला संयोजक कौशल किशोर सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किया. बैठक में पदाधिकारियों के साथ 25 जनवरी को निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर आपस में चर्चा की गई. जिसमें विजयीपुर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता भोरे विधानसभा हियुवा ने के प्रभारी अभिनंदन प्रजापती सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला संयोजक कौशल किशोर ने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र से अपने अपने पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक कर 25 जनवरी को निकलने वाली तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को भाग लेने के लिए उत्साहित करेंगे. वही उन्होंने बताया कि यह तिरंगा यात्रा हर साल 1 जनवरी को हिन्दू चेतना रैली के नाम पर निकलती थी. उसके बदले अबकी बार तिरंगा यात्रा के रूप में तब्दील कर 25जनवरी को निकाली जाएगी. जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में युवा भाग लेंगे. तिरंगा यात्रा विजयीपुर के नवतन मोड़ से होते हुए मुसेहरी बाजार तक जायेगी. जहा यह रैली एक सभा के रूप में परिवर्तीत हो जायेगी.इस मौके पर बैठक में प्रशांत मिश्रा,अरविन्द मणी त्रिपाठी, निखिल यादव, लालू कुशवाहा, घनश्याम शर्मा, राजकुमार वर्मा, निलेश ठाकूर गुलाब राय, सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.