प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशन और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास किया
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): आज का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरों मे दर्ज किया जायेगा। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशन और 1500 रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने बिहार को भी रेलवे के तरफ से बड़ी सौगात दी है।
बिहार के 33 रेलवे स्टेशन (बरौनी, सीवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट, शिवनारायणपुर, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नबी नगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी) का पुनर्विकास कार्य एवं 68 रोड ओवरब्रिज / अंडरपास का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपये की लागत से कुल 23 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 29 आरओबी एवं 50 आरयूबी, एलएचएस का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम को आम लोगो को दिखाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से विशेष व्यवस्था की गयी थी। सबेया एयरपोर्ट के नजदीक ओटनीपट्टी रघुआ मार्ग पर स्थित अंडरपास-7 पर पूर्वोत्तर रेलवे के तरफ से एक उद्धघाटन कार्यक्रम रखा गया था जिसमे बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सनराइज एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं द्रारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस उद्धघाटन कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे स्थानीय पूर्व विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, कांधगोपी पंचायत की मुखिया श्रीकांति देवी उपस्थित थी। साथ ही मण्डल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सत्येंद्र शर्मा, नवनीश कुमार (नोडल ऑफिसर रेलवे ), रजनीश कुमार मिश्रा (रेलवे), डॉ0 नसीर अहमद, श्रीराम सिंह मुखिया, सनराइज एकेडमी के डायरेक्ट मुमताज़ आलम सहित रेलवे के अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाने के लिए पुर्वोत्तर रेलवे द्रारा विशेष व्यवस्था के तहत मंच पर बड़े बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चो को पुर्वोत्तर रेलवे के तरफ से प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कार भी दिया गया। प्रधानमंत्री द्वारा रिमोट से लोकार्पण करने के बाद मुखिया श्रीकांति देवी एवं मण्डल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप यादव द्वारा अंडरपास-7 का उद्धघाटन किया गया।