प्रियांशु राज उर्फ सानू रंजन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही क्रेक कर टॉप 10 में बनाई जगह।
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के कांधगोपी निवासी स्व0 अशोक श्रीवास्तव(अधिवक्ता)के सुपुत्र प्रियांशु राज ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परियोजना प्रबंधक का परीक्षा अपने कठिन परिश्रम के बदौलत प्रथम प्रयास में ही टॉप 10 में जगह बना कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
बताते चले कि प्रियांशू राज उर्फ सानू रंजन की प्रारंभिक शिक्षा कांधगोपी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं स्वामी प्रकाशानंद उच्च विद्यालय रघुआ जमसर से हुई है। प्रियांशू बचपन से ही मेधावी छात्र रहे एवं उनके मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने बीपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास पास कर जिला परियोजना प्रबंधक का पद प्राप्त किया।
प्रियांशू के सफलता से गाँव मे काफी हर्षोउल्लास का माहौल है एवं सभी लोग प्रियांशू को बधाईयां दे रहे है। प्रियांशु गांव के छात्रों के बीच प्रेणास्रोत बने हुए है। प्रियांशु के बड़े पापा उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियांशु बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज विद्यार्थी रहा है। और उसका लक्ष्य है भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का। प्रियांशू की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।