छपरा हिंसा को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन, 8 फरवरी तक बंद हुआ सोसल साईट्स और इंटरनेट सेवा

पटना/ छपरा (हथुआ न्यूज़): छपरा के पिटाई कांड में बढ़ते बवाल को देख कर अब बिहार सरकार भी एक्शन में आ गई है. घटना में हुई एक युवक की मौत के बाद शुरू हुए उपद्रव को देखते हुए बिहार सरकार ने अब इलाके में इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया है एक्शन लेते हुए गृह विभाग ने हिंसाग्रस्त इलाकों में सोशल साइट्स बंद करने के आदेश दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा फैलाने की जानकारी दी थी. दरअसल सोशल मीडिया पर जातिगत लड़ाई को बढ़ाने के लिए भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिना किसी देरी के बिहार सरकार के गृह विभाग ने सोशल साइट्स बंद करने का आदेश दिया है. अब अगले दो दिनों के लिए यानी 8 फरवरी तक हिंसाग्रस्त इलाकों में सभी सोशल साइट्स बंद रहेंगी. गुरुवार शाम 3 युवकों को मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग के आरोप में मुर्गी फार्म हाउस में बंधक बनाया गया था. इन तीनों युवकों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. इस बीच एक युवक अमितेश कुमार सिंह (35) की मौत हो गई थी. दूसरी ओर दो अन्य युवकों, राहुल कुमार सिंह (23) और आलोक कुमार सिंह (25) की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इस पूरी घटना के एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तीनों युवकों की पिटाई होते दिखाई दे रही है. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दरअसल विवाद के चलते मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में ये सभी शामिल थे. वीडियो सामने आने के बाद दूसरा पक्ष भी उग्र हो गया है. हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. डीएसपी(HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. भड़काने वालों के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. ऐसा बताया जाता है कि गुरुवार को हुई इस घटना के बाद छपरा के मांझी के मुबारकपुर गांव में महापंचायत बुलाई गई. इस महापंचायत में मुखिया के घर पर हमला करने का निर्णय लिया गया. अब इस हमले के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हैं. गुरुवार को हुई इस मारपीट का मकसद तीनों युवकों से बदला लेने का था. जानकारी के अनुसार तीनों पर गाँव के मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग का आरोप था. गुरुवार की इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर महापंचायत बुलाई गई. इंस्टा पर कुछ युवकों ने लाइव आकर मुखिया के घर पर हुए इस हमले का प्लान बनाया था. पिटाई का यह वीडियो अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को भड़काया गया था. कुछ युवकों ने इंस्टा पर हमले के पहले का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सैकड़ों युवक बाइक से मुबारकपुर गांव जाते दिख रहे हैं. फिलहाल वहा की स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है.

विज्ञापन 

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129