गोपालगंज में लोजपा(आर) का समीक्षात्मक बैठक संपन्न, संगठन विस्तार को लेकर सभी प्रखंडों के लिए प्रभारी बनाये गये
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): शुक्रवार को गोपालगंज लोजपा जिला कार्यालय पर लोजपा (आर)अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में संगठन की एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई थी। जिसमे पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अनूप तिवारी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अनूप तिवारी का स्वागत किया।
बैठक में संगठन के विस्तार की विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले कुछ महीनों में संगठन का विस्तार ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर तक कर लिया जाएगा। संगठन विस्तार को लेकर बरौली प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर घनश्याम चौबे एवं मीरगंज नगर के लिए वार्ड पार्षद पप्पू मांझी को मनोनीत किया गया। विस्तृत पार्टी विस्तार के लिए प्रखण्ड स्तर पर अनेक प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया जिसमे, अभिषेक मिश्रा- कटेया ग्रामीण एवं कटेया नगर, संदीप कुमार पासवान- उचकागांव, विनायक जैन- हथुआ, संजय पासवान- भोरे- पंचदेवरी, अमरेश कुमार पांडेय- गोपालगंज ग्रामीण एवं नगर, मनोज कुमार सिंह- सिधवलिया-बैकुंठपुर, मुन्ना सिंह- कुचायकोट
8. दिलीप मांझी- बरौली ग्रामीण एवं बरौली नगर तथा मांझा, रणजीत कुमार सिंह- विजयीपुर, रघुवर पडित- हथुआ नगर, उपेंद्र मांझी- थावे, को प्रभार दे दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट तरीके से काम करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित सदस्यों में उपेंद्र मांझी, दिलीप मांझी, राजकुमार प्रजापति, वेदप्रकाश मांझी, मनोज कुमार सिंह, अभिषेक मिश्रा, अमरेश पांडेय, घनश्याम चौबे, पप्पू मांझी, संजय पासवान, मंटू कुमार उपाध्याय, रघुवर पडित आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन