खरपतवारनाशी दवा के छिड़काव से दर्जनों किसानों की गेंहू की फसलें झुलसी
बेगूसराय/खोदावंदपुर ( हथुआ न्यूज़): बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले दौलतपुर गांव से एक शॉकिंग खबर आई है। बताया जा रहा है कि वहा किसानों ने खरपतवार नाशी दवा का छिड़काव गेंहू के खेत मे किया था। परंतु गलत दवा मिल जाने के कारण दर्जनों किसानों के खेत के लहलहाते गेंहू के फसल जल गये है। जिसके कारण किसानों के सामने एक गम्भीर समस्या खड़ी हो गयी है। खरपतवार नाशी गलत केमिकल देने वाला दुकानदार भी सभी किसानों की मदद करने से कतरा रहा है। कृषि सलाहकार एवं कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि किसान भाई जब भी इस तरह का केमिकल का प्रयोग खेतो में करे तो सावधानी बरतें क्योकि कुछ केमिकल ऐसे भी मिलते है जिसका प्रयोग सभी तरह के घासों को जलाने के लिए किया जाता है। यदि इस तरह का केमिकल का प्रयोग असावधानी से खेतों में कर दिया जाये तो फसले जल कर नष्ट हो जाएगी और किसानों को अत्यधिक हानि उठानी पड़ सकती है।