मीरगंज में कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक कार की सीसा तोड़ते हुए अन्दर घुसी, दोनों चालक गम्भीर रूप से जख्मी
[simple-author-box]
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): बुधवार की शाम को मीरगंज में मीरगंज लकड़ी पथ पर एक बैगनआर और बाइक के आमने सामने की जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैगनआर गाड़ी की संतुलन बिगड़ने से सामने से आ रही बाइक से सीधी भिडंत हो गयी। यह एक्सीडेंट
इतना भयानक था कि इससे बाइक बैगनआर गाड़ी की सामने की सीसा तोड़ते हुये अंदर जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक एवं बाइक चालक दोनों गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन