सबेया एयरपोर्ट की शीघ्र लग सकती है बोली, सांसद के पहल पर मिली बड़ी सफलता

गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): उत्तर बिहार के सबसे बड़े सैन्य हवाई पट्टी के रूप में विख्यात सबेया एयरपोर्ट शीघ्र चालू हो सकता है क्योंकि इसको चालू होने के रास्ते का एक और अड़चन दूर होने जा रहा है. बिहार के गोपालगंज से हवाई सेवाएं शुरू करने की दिशा में बड़ा प्रयास हुआ है. जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल से मुलाकात कर गोपालगंज हवाई अड्डे से विमान परिचालन शुरू करने की मांग की. इसे लेकर नागर विमानन मंत्रालय के सचिव ने गंभीरता दिखाई है. उन्होंने गोपालगंज एयरपोर्ट को चालू करने और यहां से हवाई उड़ानों को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को बोली की प्रक्रिया में भाग लेने का निर्देश दिया है. दरअसल, गोपालगंज में हथुआ स्थित सबेया एयरफील्ड है. यहां वर्षों पूर्व छोटे और निजी विमानों के परिचालन के लिए हवाई पट्टी विकसित की गई थी. लेकिन अब तक इसका सार्वजनिक और वाणिज्यिक उपयोग शुरू नहीं हुआ है. वहीं इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग रही है कि गोपालगंज से हवाई सेवा शुरू की जाए. इससे न सिर्फ गोपालगंज बल्कि आसपास के कई अन्य जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक यहां के लोगों को निकटवर्ती हवाईअड्डे के रूप में पटना, बनारस पर निर्भय रहना पड़ता है. ऐसे में अगर गोपालगंज से हवाई सेवा शुरू हुई तो यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात की भांति होगा. साथ ही पहले से मौजूद आद्य संरचना का बेहतर इस्तेमाल भी सुनिश्चित हो सकेगा. सांसद आलोक कुमार सुमन ने अपनी मांग में सबेया एयरफील्ड की रनवे की मरम्मती, परिचालन गतिविधि, बोली की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की थी. उन्होंने विमानन कंपनी इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक को भी बोली की प्रक्रिया में यथिशीघ्र शामिल होने के लिए निर्देशित करने की मांग की थी. इस पर नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल गंभीरता दिखाई और गोपालगंज से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अहम निर्देश दिया है. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश के छोटे शहरों को हवाई सम्पर्क से जोड़ने के लिए ‘उड़ान’ सेवा की शुरुआत की थी. इसके तहत गोपालगंज जैसे छोटे शहरों में हवाई सेवाएं शुरू की जा रही है. इस समय बिहार में पटना, गया के अलावा दरभंगा से हवाई सेवाएं संचालित हैं. दरभंगा में भी उड़ान योजना के तहत विमान परिचालन हो रहा है. अब उसी तर्ज पर गोपालगंज में विमान परिचालन शुरू हो सकता है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129