सड़क हादसे में अधेड़ की मौत , नाराज लोगो ने की रोड जाम
खोदावंदपुर/बेगुसराय (हथुआ न्यूज़): खोदावंदपुर में सड़क हादसे का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार की शाम महिला दूध समिति मेंघौल स्थित एसएच 55 पर साइकिल सवार एक अधेड़ को एक अज्ञात ट्रक कुचलते हुए फरार हो गया। तत्क्षण परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मेंघौल वार्ड 09 निवासी स्व. रूपलाल सहनी का 54 वर्षीय पुत्र राम उदगार सहनी के रूप में किया गया है। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग को लेकर घटना स्थल के समीप रोड को जाम कर दिया। जाम की खबर सुनकर अपर थानाध्यक्ष अयूब अली एवं एएसआई बलवंत कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगो को समझा बुझाकर रोड जाम खत्म करवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया। सड़क जाम तकरीबन आधे घंटे तक रहा। रोड जाम के कारण जाम स्थल के दोनो ओर दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गयी। इनसे राहगीरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। स्वजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से साइकिल द्वारा किसी काम से स्कूल चौक की ओर जा रहा था । तभी बरौनी डेयरी के महिला दूध समिति के समीप रोसड़ा की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक इसे रौंदते हुए फरार हो गया । इस हादसे में मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी। बताते चले कि बीते गुरुवार की शाम भी पेट्रोल पंप चौक के समीप ट्रक से कुचलकर वाइक सवार शिक्षिका दम्पत्ति जख्मी हो गये थे। जिसमे मौके पर ही पति की मृत्यु हो गई थी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। अपने पति की मौत पर मृतक की पत्नी सविता देवी पीएचसी में दहाड़ मारकर रो रही थी। जिससे वहां का माहौल गमगीन हो रहा था । मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे एक लड़का व छः लड़की छोड़ गया है। जिनके करुंक्रन्दन से पाषाण हृदय भी पसीज रहा था। राम उदार अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था । उसके नही रहने से उनके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है ।