रफ़्तार का कहर : ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): गुरुवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठी उनकी शिक्षिका पत्नी निर्मला सिन्हा गंभीर रुप से चोटिल हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ सीएचसी पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. तथा कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक रामचन्द्र की पत्नी निर्मला सिन्हा छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ऐजनी में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. मृतक अपनी शिक्षिका पत्नी को बाइक से प्रत्येक दिन की भांति वह विद्यालय पहुंचाते थे और शाम में छुट्टी के बाद वापस घर भी लाते थे.
अधेड़ की मौत से परिजनों में मचा कोहराम-
अधेड़ रामचंद्र की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे विधवा शिक्षिका पत्नी तथा दो पुत्र एवं एक शादीशुदा पुत्री को छोड़ गये हैं. वहीं परिजनों की रोने बिलखने से सीएचसी परिसर में मातम छा गया. परिजनों ने बताया कि गत एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में इनकी एक पुत्र की भी मौत हो गया था.