श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव को लेकर उमड़ी भक्तजनों की भीड़, गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी झांकी
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): मिथिलांचल की धरती खोदावंदपुर में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीराम जानकी विवाह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के विवाहोत्सव की झांकी तारा बरियारपुर एवं दौलतपुर पंचायत के चलकी दुर्गा मंदिर के समीप निकाली गयी. वहीं किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के समीप एस एच 55 किनारे सोमवार को भव्य मेला का आयोजन किया गया. इसके अलावे बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, बाड़ा, चलकी, सागी, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों में स्थित ठाकुरबाड़ीयों से गाजेबाजे के साथ झांकी निकाली गयी. झांकी में स्थानीय लोगों ने ठाकुरजी को कंधे पर लेकर पूरा गांव का भ्रमण किया. जिसमें आमजनों के अलावे दूर- दराज के दर्जनों साधु संतों ने भाग लिया. बताते चले कि प्रत्येक वर्ष यहां विवाह पंचमी का महोत्सव पारम्परिक तरीके से श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न ठाकुरबाड़ीयों से भगवान श्रीराम के बारात की झांकी निकाली जाती है. और स्थानीय लोग बरातियों की भूमिका निभाते हैं. कुछ ठाकुरबाड़ीयों से माता जानकी के विवाह की तैयारी की झांकी निकली गयी. इस झांकी में शामिल लोग सरातियों की भूमिका निभाया. तारा सर्कल चौक स्थित एक मैदान में भगवान श्रीराम एवं माता जानकी की झांकियों के साथ बरातियों एवं सरातियों का मिलन होता है. जहां स्थानीय लोग बरातियों एवं सरातियों का स्वागत करते हैं. उसके बाद भगवान की झांकी आगे बढ़ती है और बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के किसान हाईस्कूल चौक के समीप मेले का आयोजन किया गया. जिसमें दुर दराज से आये गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. मेला स्थल पर दर्जनों रंग-बिरंगी दुकानें सजी हुई थी. जिसमें बच्चे, बुढ़े और नौजवानों ने जमकर एक दिवसीय मेला का आनंद उठाया. साथ ही बच्चों ने झूले का भी लुप्त उठाया. झांकी प्रस्तुति के बाद विभिन्न ठाकुरबाड़ीयों में भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के विवाह का रस्म पूरा किया जाता है. मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. मेला को लेकर तारा सर्कल चौक से मिर्जापुर चौक तक बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ पर एस एच 55 पर भक्तजनों की जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिसर में थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अवधेश कुमार, रोहित कुमार, अवनीश कुमार पिंटू, महंत राम खेलावन मेहता, रामलखन शरण, मधुसूदन शरण, रामविलास दास, सुखराम महतो, सीताराम दास, रामचरित महतो के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजसेवी व साधु संत मौजूद थे.