बथुआ में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार किशोर को कुचला, हादसे में गयी बाइक सवार की जान
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): बथुआ मीरगंज मुख्य मार्ग पर बथुआ पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क पार कर रहे 17 वर्षीय किशोर को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया जिससे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। बताया जाता है कि रामसेन पेंदुला के बिन्देसरी राम का 17 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार उर्फ राजा बाबू अपने बीमार परिजन को अस्पताल में खाना देकर लौट रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल था।