घटिया सड़क निर्माण कार्य को देख कर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन कर डीएम से जांच कराने की मांग

खोदावंदपुर/बेगूसराय(हथुआ न्यूज़): मंगलवार को फफौत पंचायत के चकवा गांव से पूरब तीन बटिया से योगीडिह गांव जानेवाली मुख्य पथ पर घटिया सड़क निर्माण कार्य देख ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा. गुस्साए लोगों ने डीएम से पीसीसी निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की. ग्रामीण नरेश महतो, बालेश्वर साह, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, अखिलेश महतो, जगदीश महतो सहित अनेक लोगों ने बताया कि पीसीसीकरण कार्य के लिए लाया गया गिट्टी हाथ से टूट रहा है. उन्होंने बताया कि कभी गिट्टी में मिट्टी मिलाकर पीसीसी कार्य की जाती है तो कभी सीमेंट घटिया किस्म का उपयोग किया जाता है. जब भी ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो संवेदक के मुंशी एवं कर्मियों के द्वारा धमकी दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह कोयला वाला गिट्टी है, जो हाथ से भी टूट जाता है. जब गिट्टी में आग लगायी गयी तो गिट्टी जलने लगा. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गिट्टी है या कोयला.
उन्होंने बताया कि बगैर आबादी वाले क्षेत्रों में संवेदक व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पीसीसी कार्य करवाया जा रहा है. इतना ही नहीं बिना पानी का पीसीसी कार्य किया जाता है. वाइब्रेटर का उपयोग भी सही ढंग से नहीं किया जाता है. इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से निर्माणाधीन स्थल का जांच करने की मांग की गयी, परंतु कोई भी अधिकारी अब तक इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. विदित हो कि विगत दिनों इसी पथ में घटिया निर्माण कार्य देख आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोककर जमकर धरना प्रदर्शन किया था. धरना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और संवेदक से त्रुटि में सुधार करवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था. ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद पथ का घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129