सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय में प्रसिद्ध कल्पवास मेला का निरीक्षण करने आएंगे।

खोदावन्दपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 09 नवम्बर को एशिया प्रसिद्ध कल्पवास मेला का निरीक्षण करने के लिए अपराह्न 3:30 बजे पटना से बेगूसराय हेलीकॉप्टर से आएंगे इसकी संभावना विभाग द्वारा व्यक्त की गयी है। उनके साथ में जल संसाधन मंत्री संजय झा भी आएंगे,
सीएम हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे सड़क मार्ग से कल्पवास मेला का निरीक्षण करने के पहुँचेगें। सीएम कल्पवास मेला में धूमकर मिथिला के खालसा के तरफ साधु संतो से मिलकर बात करेगें। सीएम यह उनसे पूछ सकते हैं कि क्या राजकीय मेला सिमरिया धाम को दर्जा मिलने के बाद, सरकार से जो आप लोग उपेक्षाएं बनाए रखते हैं। क्या उसके अनुरुप जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों को सुविधा यहाँ पर उपलब्ध इस बार करायी गयी है कि नहीं? सीएम नीतीश कुमार कल्पवासियों से मिलने के बाद स्नान घाट का भी निरीक्षण एसडीआरएफ के वोट पर सवार होकर कर सकते हैं,सीएम के सिमरिया आने की सूचना मिलने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, जेडीयू के महानगर अध्यक्ष जवाहर लाल भारद्वाज, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय समेत अनेक नेता सीएम के भव्य स्वागत की तैयारी में लग गये हैं। सीएम आने की खबर मिलने के बाद डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार, एडीएम राजेश कुमार, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिह, सदर डीएसपी अमित कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ सुजीत कुमार सुमन, समेत कई अन्य पदाधिकारी सिमरिया में कैंप किए हुए हैं। सिमरिया घाट तक पहुँचने वाली सड़क का समतलीकरण, कल्पवास मेला स्थल का साफ सफाई के अलावे कई अन्य व्यवस्था में जिला प्रशासन के अधिकारी लगे हैं।सीएम नीतीश कुमार सिमरिया में स्नान घाट का निरीक्षण कर सकते हैं। यह पूरी संभावना लग रही है।सिमरिया राजेन्द्र पुल घाट से लेकर पूरब दिशा की तरफ बन रहे नये पुल तक फिलहाल 500 मीटर की दूरी तक सीढीनुमा स्नान घाट बनाये जाने की घोषणा संभावना है। सीएम उस दिन कर सकते है, क्योंकि सूबे के जल संसाधन मंत्री दस दिन यहाँ गंगा नदी में पानी की वृद्धि होने के बाद निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। सिमरिया घाट निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने सारी बातें पटना जाकर सीएम नीतीश कुमार को बताया। उसके बाद सीएम ने भी उनकी बातों को सुनकर सिमरिया घाम कल्पवासियो से मिलने के लिए आने की अपनी सहमती दिया। सिमरिया घाम में मात्र सीएम नीतीश कुमार 15 से 20 मिनट ही रुकेगें, उसके बाद सीएम एनटीपीसी हेलीपैड स्थल पर पहुंचेगे और वहां से फिर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles