विगत एक नवम्बर को मेघौल में हुई विवाहिता की हत्या के मामले में आधा दर्जन से अधिक पर प्राथमिकी दर्ज।
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): विगत एक नवम्बर को मेघौल गांव में हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या किये जाने की प्राथमिकी खोदावन्दपुर थाना में दर्ज करवाई गई है. मृतका के भाई के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है, जिसमें मृतका के पति, सास, भगिना, सौतन एवं सौतन के दो सहोदर भाइयों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है,
इंदु कुमारी हत्याकांड में आठ- दस अज्ञात लोगों पर चुपके से लाश जलाने के लिए शव को गायब करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया गया है. मृतका के भाई व लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी सुरेंद्र झा के पुत्र विकास कुमार के बयान पर हत्या का यह मामला दर्ज किया गया है. मृतका के भाई ने स्थानीय पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उन्हें अपनी बहन इंदु कुमारी की हत्या किए जाने की सूचना अपने बड़े भाई सुदर्शन झा के द्वारा मोबाइल फोन से एक नवम्बर की रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे मिली. उस वक्त वह अपनी ससुराल बलहपुर में थे. जब वह बलहपुर से मेघौल गांव स्थित अपनी बहन इंदु कुमारी के ससुराल लगभग 10 बजे रात्रि पहुंचे तो देखा कि मृतका का रिश्ते में भगिना व भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव निवासी भूषण झा का पुत्र कुणाल कुमार, मृतका की सास मीरा देवी, मृतका का पति बिष्णु शंकर झा, मृतका की सौतन सोनी कुमारी तथा सौतन के दो भाई व समस्तीपुर जिला के रोसड़ा निवासी मोहन एवं सोहन के अलावे 8-10 अज्ञात लोग लाश को जलाने के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो खोदावंदपुर पुलिस भी वहां आ गई. पुलिस की गाड़ी देख घटनास्थल पर पहले से मौजूद सभी लोग फरार हो गये. निःसंतान इंदु कुमारी के द्वारा पारिवारिक सम्पत्ति में अपने पति व सास से हिस्सा मांगने के कारण हत्या कर दिए जाने की बात बतायी गयी है.