पिकअप की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हुआ बालक, दुर्घटना में बाल-बाल बची मां
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): शुक्रवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महावीर चौक के समीप एस एच 55 पर पिकअप की ठोकर से एक बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जबकि उसके साथ साथ आ रही उसकी मां बाल बाल बच गयी, जख्मी की पहचान फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी संजू राम का पुत्र गोलू कुमार के रुप में की गयी. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीमान चौक स्थित नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी बालक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप तेज गति से रोसड़ा की ओर जा रहा था तभी घटनास्थल के समीप पिकअप की चपेट में आने से गोलू गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि उसकी मां बाल बाल बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.