खोदावन्दपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव में मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका मेघौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी विष्णु शंकर झा की 35 वर्षीया पत्नी इन्दू कुमारी है. विवाहिता की मौत पर ससुराल वालों व स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि मायके वालों ने इन्दू के साथ मारपीट कर उसकी फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर मेघौल गांव पहुंचे मृतका के मायके वाले व लखीसराय जिला के ओलीपुर गांव के रहनेवाले दर्जनों लोगों ने इस घटना को हत्या बताया है. मृतका के पिता सुरेन्द्र झा, भाई मृत्युंजय कुमार झा व उसकी मां समेत अन्य लोगों ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर इन्दू की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मायके वालों ने बताया कि इन्दू देवी की शादी वर्ष 2006 में मेघौल गांव के दिनेश झा के पुत्र विष्णु शंकर झा के साथ हुई थी. उसे कोई संतान नहीं हुआ. वर्ष 2015 में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली, तभी से उसके ससुराल वालों ने इन्दू को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगें. और बराबर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इन्दू के साथ भद्दी भद्दी गाली-गलौज व मारपीट करते रहते थे. मायके वालों ने बताया कि ससुराल वालों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये हैं.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि अब तक किसी के द्वारा आत्महत्या या हत्या का लिखित शिकायत नहीं किया गया है, हलांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.