कांधगोपी पंचायत में महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न, गाजे-बाजे के साथ निकली झांकिया
हथुआ/गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड के कांधगोपी स्थित जिन बाजार में महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। बुधवार को शाम में कांधगोपी पंचायत के ग्राम कांधगोपी, ओटनीपट्टी, भटवलिया, साहेबाचक, कुकुरभुक्का, धरनीहाता, यादोपिपरा एवं भुआला से अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे, हाथी घोड़े एवं विभिन्न झांकियों के साथ निकाला गया। अखाड़े में हजारों नौजवानों एवं बुजुर्गों ने पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। सभी अखाड़ो में ट्रॉली पर ऑर्केस्ट्रा भी था जिसमे नर्तकियों ने जमकर नृत्य दिखाया। वही कुछ गांवो के आर्केस्ट्रा में नर्तकियों ने जमकर अश्लील डांस भी किया। महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। कांधगोपी के अखाड़े में निकली मनोरम झांकियों ने सबका मन मोह लिया। कांधगोपी महावीरी अखाड़ा के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने बताया की अगले साल महावीरी अखाड़े में विभिन्न प्रकार के मनमोहक झांकिया अधिक संख्या में निकाली जायेगी। कांधगोपी महावीरी अखाड़ा के आयोजक सदस्यों में मुख्य रूप से परमेंद्र सिंह, पवन तिवारी, काली बाबा, भरत कुशवाहा, निर्मल श्रीवास्तव, सौदागर, राजू कुशवाहा एवं सुगंध कुमार थे।