रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक आरामिल में घुसा, बाल बाल बचे लोग

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): शनिवार की अहले सुबह बेगूसराय रोसरा मुखपथ SH 55 पर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सीमांत चौक पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर आरामिल में घुस गयी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक रोसरा से बेगूसराय की ओर जा रही थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर सिमान चौक के समीप स्थित आरामिल में घुस गई लेकिन लकड़ी के सिल्ली जमा होने के कारण किसी प्रकार की कोई ज्यादा क्षति नहीं हुई। आरामिल में चिराई के लिए रखे गए लकड़ी की सिल्ली होने के कारण बाल बाल बचे लोग। हालांकि सूचना आग की तरह ग्रामीणों में फैल गई और घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों का भीड़ इकठ्ठी हो गई। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles