
बेखौफ अपराधियों ने की रिटायर्ड फौजी की गोली मार कर हत्या
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय एक रिटायर्ड फौजी विजय सिंह की अपराधियों ने मंगलवार की सुबह गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया जाता है कि विजय सिंह सुबह में टहलने के लिए अपने घर से निकले थे। इसी बीच अपराधियों ने पूर्व से घात लगाकर बैठे हुए थे। उनके सुबह में निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। रिटायर्ड फौजी विजय सिंह के एक पुत्र को भी अपराधियों ने बीते एक साल पहले 30 नवंबर 2021 को हत्या कर दी थी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर गांव के ही एक व्यक्ति रंजीत सिंह के घर को शक के आधार पर घर पर चढ़कर तोड़फोड किया तथा उसके एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी अमित कुमार, नयागांव थाना प्रभारी ज्योति कुमार, मटिहानी थाना प्रभारी विवेक भारती सशस्त्र पुलिस बल के साथ में घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे और मामले की तफ्तीश में डीएसपी अमित कुमार जुट गये. बेगूसराय में अपराधी लोगों की हत्या करने से इधर बाज नहीं आ रहे हैं, लगता है कि अपराधियों को बेगूसराय की पुलिस के वर्दी का भय ही समाप्त हो गया है, जिसके कारण आए दिन अपराधी लोगों की गोली मारकर हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं।