तीन बोतल महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): खोदावन्दपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह बाड़ा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन बोतल में रखीं छह लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला बाड़ा गांव के स्वर्गीय मनोज चौधरी की पत्नी किरण देवी है। गिरफ्तार महिला से थाना में पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।