बेगूसराय उत्पाद विभाग की दिखी मनमानी, विरोध में लोग उतरे सड़क पर
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): शुक्रवार को बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मेघौल पेठिया के समीप एक छात्र को घर से पकड़ लिये जाने के विरोध में लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और, आक्रोशित लोगों ने मेघौल पेठिया के समीप ही बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ SH55 को जामकर यातायात ठप कर दिया. सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़ें वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को चिलचिलाती धूप में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. जामस्थल पर आक्रोशित लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद समेत अन्य नारे भी लगाये. तथा शराबबंदी कानून की आड़ में उत्पाद विभाग द्वारा लोगों को तंग तबाह करने का आरोप लगाया,
महादलित समुदाय से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि सात अक्टूबर की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने मेघौल पेठिया के समीप पासी(चौधरी) जाति के घरों में घुसकर शराब खोजी अभियान के नाम पर छापामारी किया. जब कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ तो उत्पाद विभाग की टीम ने घर में सो रहे मेघौल पंचायत के वार्ड 14 निवासी गरीब चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे अपने साथ बेगूसराय लेते चले गये. उत्पाद विभाग के इस मनमाने रवैए के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर दिया,सड़क जाम कर रहे लोग पकड़े गए छात्र को निर्दोष बताकर उसकी अविलंब रिहाई की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे खोदावंदपुर थाना के एएसआई बलबंत कुमार सिंह व मुंजीत सिंह ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. और सड़क जाम हटवाया,सड़क जाम लगभग दो घंटे तक रहा. बताते चले कि विगत दिनों गरीब चौधरी के शादीशुदा पुत्री को भी उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ लिया गया था.