चार बच्चों का पिता तीन बच्चों की माँ को लेकर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
[simple-author-box]
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): कहते हैं प्रेम न उम्र देखता है और न ही जाति. कुछ इसी तरह का मामला खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहां चार बच्चों के पिता ने अपने थाना क्षेत्र के दूसरे गांव के तीन बच्चों की माँ को प्रेम प्रसंग में साथ लेकर पिछले 27 सितंबर को फरार हो गया है. अपने प्रेमी के साथ घर से भागी महिला के पति ने खोदावंदपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है. इस घटना में उसने मेघौल पंचायत के मलमल्ला पासवान टोला स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी जगत पासवान के पुत्र दीपू पासवान पर महिला को प्रेम प्रसंग में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि आरोपी युवक पेशे से ट्रैक्टर चालक है. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की असमाजिक तत्वों से संगति होने की बात बतायी है।