कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू, दुर्गा मंदिरों में उमड़ रही है भीड़

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): सोमवार से प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों एवं विभिन्न घरों में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया।
खोदावन्दपुर क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, मसुराज, पथराहा, सागीडिह, नारायणपुर, चलकी, मेघौल, मालपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने कलश स्थापन किया गया. पंडितों द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ कलश स्थापन कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया. शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना हुई.
दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में आकर्षक तरीके से पूजा पंडाल लगाया गया है. पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती के श्लोकों एवं अन्य भक्तिरस से जुड़े भजन के कैसेट बजाए जाने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों के टोले मुहल्लों में लोगों द्वारा अपने घरों में भी कलश स्थापना की गई है और दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया है. संध्या समय बालिकाओं एवं श्रद्धालु महिलाओं द्वारा दुर्गा मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर माता दुर्गा की आराधना शुरू की गई है. इससे पूजा समितियों के अलावे आमजनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles