प्रेम प्रसंग में खोदावंदपुर के मजदूर की समस्तीपुर जिले में पीट-पीट कर हत्या, प्रेमिका थी तीन बच्चों की माँ
खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): खोदावंदपुर के एक मजदूर की समस्तीपुर जिला के रहीमाबाद ताजपुर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी शंकर महतो के 21 वर्षीय अविवाहित पुत्र दीपक कुमार है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सपरिवार करनाल के शामनगर में रहकर लगभग एक वर्ष से मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि दीपक करनाल से बुधवार की शाम ट्रेन पकड़कर अपनी प्रेमिका प्रियंका देवी (बदला हुआ नाम) के साथ शुक्रवार की शाम समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा. तभी प्रियंका के पति व समस्तीपुर जिला के रहीमाबाद ताजपुर निवासी लक्खी महतो व उनके पिता विश्वनाथ महतो, मां बबीता देवी, बड़े भाई पंकज महतो ने अपने अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन से दीपक कुमार को बाइक पर बैठाकर अपने घर रहीमाबाद ताजपुर ले गये और दीपक को घर में बंद कर दिया तथा सभी लोगों ने दीपक को लाठी-डंडे व ईट के टुकड़े से उसकी बेरहमी से पिटाई की तथा करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मोबाइल से प्रेमिका के भैंसुर पंकज ने मृतक दीपक के मौसी को दिया. उसकी मौसी ने घटना की सूचना दीपक के माता पिता को दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक दीपक की मां अनीता देवी, पिता शंकर महतो, उसकी मौसी रेखा देवी, मामू अशोक कुमार, अरुण कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य लोग रहीमाबाद पहुंचे तो दीपक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. तत्काल उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. तब जाकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक को उनके दूर के रिश्ते की भाभी प्रियंका देवी से लगभग एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी प्रेमिका तीन बच्चो की मां है. दोनों प्रेमी प्रेमिका का एक दूसरे के मोबाइल पर अक्सर बातचीत हुआ करता था. जिसकी सूचना दोनों के परिजनों को भी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि लक्खी महतो ने दोनों को एक साथ बुलाकर और मेरे बेटा दीपक को बेहरमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी है.
दीपक की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक का छोटा भाई नीतीश कुमार, बहन कविता कुमारी, संगीता कुमारी एवं सरिता कुमारी अपने भाई दीपक के मौत से फफक- फफककर रो रही थी. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.