खोदावन्दपुर में अंडा उत्पादक किसान व व्यवसाइयों की हुई बैठक, शशि शेखर चुने गये संघ के अध्यक्ष

[simple-author-box]

खोदावंदपुर/बेगूसराय(हथुआ न्यूज़): बिहार लेयर फार्मरस एण्ड भैंडर्स एसोसिएशन के बैनर तले बेगूसराय जिला के अंडा उत्पादक किसानों एवं व्यपारियों की बैठक बुधवार को खोदावन्दपुर स्थित बसंत बिहार होटल मेघौल में संपन्न हुई. आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शशि शेखर ने किया.
इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज का मुख्य एजेंडा अंडा के उत्पादन में लागत मूल्यों की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए प्रदेश संघ ने गत 18 सितंबर को मुजफ्फरपुर में संपन्न सम्मेलन में अंडा के कीमत में वृद्धि का निर्णय लिया है, उसे पूरे बिहार में धरातल पर लागू करना है. अबतक बिहार में अंडा के मूल्य का निर्धारण बरवाला द्वारा किया जाता है. इसको बिहार के किसान नहीं मानेगें.
बिहार का अंडा दूसरे प्रदेशों के अंडा से उच्च गुणवत्ता वाला व ताजा होता है, इसलिए संघ ने निर्णय लिया है कि प्रदेश का अंडा का मूल्य बिहार संघ तय करेगा, जिसका अनुपालन अंडा उत्पादकों एवं विक्रेताओं को मानना होगा. संघ के निर्णय का जो उल्लंघन करेगें, उसे संघ द्वारा दंडित किया जायेगा.
जिलाध्यक्ष के निर्णय का सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया. इस मौके पर जिला संघ का पुनर्गठन किया गया, जिसमें शशि शेखर को जिलाध्यक्ष, जयदेव कुमार सिंटू सचिव, मनोज सिंह कोषाध्यक्ष, बबलू कुमार उपाध्यक्ष, मोहम्मद गालिब को उपसचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, किसान राम गुजलार महतो, संजय झा, मनोज कुमार, संजय झा, अजीत मिश्र, आशुतोष कुमार, रंधीर कुमार, मिन्ट आदि उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129