सबेया हवाई अड्डा मैदान में 3259 लीटर शराब को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से कुचल कर किया गया नष्ट
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखंड के सबेया हवाई अड्डा के खाली पड़े मैदान मे अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र से अलग-अलग कांडों में बरामद 3259 लीटर देसी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान मौके पर हथुआ एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार समेत , प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, उत्पाद अधिकारी,विभिन्न थानों के पदाधिकारी मौजूद थे। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान कुल1231 लीटर देसी तथा 2028 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि रविवार को हुई इस कार्रवाई में हथुआ थाना क्षेत्र से 70 लीटर, भोरे थाना से 37 लीटर, मीरगंज से 678 लीटर, उचकागांव से 516 लीटर, विजयपुर से 313 लीटर, श्रीपुर थाना से 533 लीटर ,कटेया थाना से 400 लीटर, फुलवरिया थाना से 754 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। नष्ट किया गया सभी शराब विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया था।