
डॉ विवेकानन्द तिवारी को बीएचयू ने किया भोजपुरी रतन सम्मान से सम्मानित।
हथुआ (हथुआ न्यूज़): गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेकानंद तिवारी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय सभागार में भोजपुरी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया। मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य भोजपुरी- अवधी भाषा में अश्लीलता को बंद करने को लेकर था। भोजपुरी-अवधी में लोकगीतों एवं लोक संस्कृति का महत्व किस प्रकार कम होता जा रहा है, इस विषय को लेकर पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर राजेश्वर आचार्य जी द्वारा अपना वक्तव्य दिया गया।कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं दिग्गज लोक गायक मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से भरत शर्मा व्यास , मदन राय , गोपाल राय , ज्योति तिवारी , रीना गुप्ता , अवधी भाषा को लेकर सक्रिय डॉक्टर राम बहादुर मिश्र, राम नारायण तिवारी और प्रदीप मिर्जापुरी भी मौजूद थे। डॉक्टर विवेकानंद तिवारी को भोजपुरी क्षेत्र में किए जा रहे अपने उल्लेखनीय कार्यों एवं शोध को लेकर यह राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान किया गया है। डॉक्टर विवेकानंद तिवारी ने पुरस्कार मिलने के पश्चात भोजपुरी एवं अवधी भाषा में अश्लीलता को खत्म करने को लेकर एक सार्थक मुहिम चलाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया तथा भोजपुरी की गौरवपूर्ण इतिहास को भी रेखांकित किया। उन्होंने सारण प्रमंडल में भोजपुरी की एवं लोक संस्कृति की रक्षा का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के आयोजक वर्ल्ड वाइड कंपनी, मुम्बई के सीईओ रत्नाकर जी एवं धनंजय जी थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक सूर्योदय फिल्मस के सर्वेसर्वा अभिनव पांडेय भी शामिल थे।
शैक्षणिक जगत में अपनी प्रतिभा और शैली को लेकर लोकप्रिय रहे डॉ विवेकानंद सम्मानित होने की खबर वायरल होते ही बधाईयों का दौर शुरू हो गया। एक तरफ जहां गोपेश्वर कॉलेज के सभी शिक्षण जगत से जुड़े ब्लैक व्याख्याता और अन्य कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं, वहीं सामाजिक क्षेत्रों मे सक्रिय समाजसेवियों के तरफ से बधाईयों का दौर का सिलसिला जारी है। हथुआ के प्रखंड प्रमुख अंजू देवी और उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय समेत मीरगंज के पुर्व अध्यक्षा मोहिता कुमारी, उपाध्यक्ष धनंजय यादव , वार्ड पार्षद अखिलेश तिवारी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।