पंचदेवरी में अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख 98 हजार लूटा
पंचदेवरी (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है। प्रशासनिक महकमे की सुस्ती के चलते अपराधी धड़ाधड़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे है। जबकि पुलिस शराब और शराबियों के पीछे डंडा लेकर भाग रही है। मंगलवार को दिन-दहाड़े कटेया थाना के पंचदेवरी बाजार स्थित पवन ट्रेडर्स सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने 2 लाख 98 हजार की रकम लूट ली। गनीमत यह रही कि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसके आधार पर पुलिस तहकीकात कर रही है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 3 संदिघ्द को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।