स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल के एमरजेंसी का किया वर्चुअल लोकार्पण, अब मिलेगी बेहतर सुविधाएं
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पांच जिलों में एक्सीडेंट एवं एमरजेंसी विभाग का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन पांच जिलों में गोपालगंज को भी शामिल किया गया है। जहा केयर इंडिया एवं हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से एमरजेंसी विभाग को सुदृढ़ किया गया है। एमरजेंसी विभाग के सुदृढ़ हो जाने से सदर अस्पताल में अब इमरजेंसी और एक्सीडेंटल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। सोमवार को ट्राएज एवं इमरजेंसी विभाग का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस मौके पर एमरजेंसी वार्ड के सभाकक्ष में गोपालगंज जिला पदाधिकारी नवल किशोर चैधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेवा विस्तार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इमरजेंसी के मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट कराने के लिए केयर इंडिया एवं हावर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से सदर अस्पताल के एमरजेंसी विभाग को चरणबद्ध तरीके से ठीक किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपातकालीन विभाग को तीन विभिन्न कक्ष में बांटा गया है। आपातकालीन कक्ष में जाते ही सर्वप्रथम रोगी को ट्राएज कक्ष में भर्ती किया जाएगा जिसमे दो बेड रहेगा। ट्राएज में रोगी की वर्तमान स्थिति को देखा जाएगा। मरीज की स्थिति के अनुसार ग्रीन जोन, येलो जोन एवं रेड जोन में इलाज के लिए भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन कक्ष को अलग जिससे डॉक्टर के पास अत्यधिक भीड़ न हो। यह वार्ड 37 बेड का बनाया गया है। इसमें सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। इसमें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएस वीरेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉक्टर के के मिश्रा, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा सरण, केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, डॉ0 कैप्टन एस.के. झा, केयर के डीपीओ आनंद कुमार कश्यप, डीटीओ-एफ अमरेंद्र तिवारी, डॉ0 घनश्याम, डीटीओ-ऑन डॉ 0 छाया कुमारी, एचएम सिद्धार्थ कुमार, बीएम कुमार सोनू एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।