पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर दी गयी जानकारी
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): जिले में चल रहे पोषण पखवाड़ा के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण से संबंधित गतिविधिया की जा रही है। हथुआ प्रखंड के बड़कागांव महादलित टोले में शुक्रवार को महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीरो से छह वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य, वजन, लंबाई की जांच कर पोषण टे्कर पर प्रविष्टि किया जा रहा है। उन्होंने बताया पोषण पकवाड़ा में एनीमिया, कुपोषण से बचाव के लिए पोषण टे्कर ऐप के माध्यम से बच्चों की लंबाई, महिला संगोष्ठी, हेल्थ चेकअप, बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं के पोषण आदि से संबंधित कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने पोस्टर/बैनर लेकर जागरूकता रैली भी निकाला। केंद्रों पर महिलाओं को फल सब्जियों के नियमित सेवन के साथ साथ आयरन की गोली खाने और एनीमिया को भगाने की भी जानकारी दी गयी। मैके पर केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू, तथा लाइन बाजार एवं फतेहपुर पंचायत की सभी सेविका उपस्थित थी।