रक्तदान मे शानदार प्रदर्शन करने पर औघड़दानी रक्तदान कमेटी पटना में सम्मानित
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): संसार मे महादान कहे जाने वाले रक्तदान के क्षेत्र में अपना धमाल मचा चुके औघड़ दानी रक्तदान समिति को एक बार फिर पुरस्कृत किया गया है। रक्तदान को सेवा भाव से जोड़ने और समाज के गरीब तबके तक के लिए बेहतरीन योगदान के लिए औघड़दानी रक्तदान समिति मीरगंज को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया है| यह सम्मान समिति के अपर परियोजना निदेशक एन के गुप्ता ने कमेटी के अध्यक्ष आनंद सोनी को प्रदान किया| मीरगंज के औघड़ दानी रक्तदान समिति के अध्यक्ष आनंद सोनी ने संस्था के सदस्यों के साथ यह सम्मान ग्रहण किया। बताते चलें कि इस समिति ने पिछले चार साल में कुल सात सौ यूनिट रिकॉर्ड रक्त संग्रह कर रिकॉर्ड बनाया है| औघड़दानी रक्तदान समिति लगातार चार वर्षों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करवा रही है और साथ ही साथ आम लोगों को रक्तदान से जुड़ने के लिए प्रेरित भी कर रही है|
इस संबंध में औघड़ दानी रक्तदान समिति के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि रक्तदान के माध्यम से समाज की सेवा करना हमारा मिशन है। 2018 से शुरू किए गए इस मिशन में हम व्यक्तियों को जरूरत के मुताबिक तत्काल सेवा प्रदान करने की कोशिश करते हैं और वह भी बिल्कुल निशुल्क। शायद यही कारण है कि युवा स्वेच्छा से इस संस्था से जुड़ते जा रहे हैं और रक्तदान कर लोगों के अमूल्य जिंदगी को बचा रहे हैं। इस क्रम में अमीर-गरीब, स्थानीय और बाहरी आदि जैसे चीजों पर ध्यान नहीं देकर मानव मात्र की सेवा पर फोकस रखते हैं। इधर समिति के सम्मानित होने से टीम के सदस्यों में खुशी है| उन्होंने बताया कि कोरोना काल जैसे मुश्किल दिनों में भी हम ने रक्तदान कर लोगों को सेवा की है|इस क्रम में संस्था के द्वारा अब तक सात सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया है| समिति के प्रयास से क्षेत्र के करीब डेढ़ हजार बीमार लोगों को रक्तदान से जीवनदान दिया गया है| उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान के लिए आगे आए और मानव की जीवन रक्षा करें। संस्था के सम्मानित होने पर प्राचीन औघड़दानी न्यास कमेटी के अध्यक्ष विनोद व्यास, रक्तदान समिति के संदीप सोनी, रवि सोनी,शंकर गोड़, ऋषि वासु आदि ने हर्ष व्यक्त किया है|