छपरा को 5 विकेट से हराकर कैफ एकेडमी सिवान पहुंचा फाइनल में, रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

हथुआ (हथुआ न्यूज़): मीरगंज के सम्राट एकेडमी के द्वारा आयोजित 35 वा राजेंद्र प्रसाद आमंत्रण इमाम उल हक मेमोरियल कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल कैफ सीवान और छपरा के बीच शनिवार को खेला गया। छपरा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी। छपरा के तरफ से बैटमैन हर्ष ने 26 रन और प्रशांत ने 40 रनों का योगदान दिया । वही कैफ सीवान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए छपरा की टीम को आसानी से 5 विकेट से हरा दिया। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिवान के तरफ से सबसे ज्यादा मनीष यादव ने 38 रन और कमले आलम ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही अब रविवार को होने वाले फाइनल में यह निश्चित हो गया है कि सिवान की ही दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा।
शनिवार को हुए क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश कुशवाहा थे और उनके साथ पूर्व प्रखंड प्रमुख विजय सिंह, मेराज खान, सम्राट के संस्थापक सदस्य सरोज कुमार रिंकू आदि मौजूद थे। इस सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इरशाद को दिया गया। एंपायर के रूप में कुतुबुद्दीन ,रवि रंजन ,स्कोरर के रूप में अमन तथा गुलाम और कॉमेंटेटर के रूप में सोहेल, सुमित ,मुकुल, सुरेंदर आदि मौजूद थे। सम्राट क्रिकेट एकेडमी के सचिव इमाम उल हक ने बताया कि रविवार को होने वाले फाइनल मैच कैप सिवान और पप्पू अकैडमी सिवान के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 10:00 बजे से बरवा फील्ड में खेला जाएगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles