रुद्र महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के ओटनीपट्टी में 25 फरवरी से 1 मार्च तक चलने श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के निमित रविवार को हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 101 कुंवारी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, कलश यात्रा ओटनीपट्टी शिव मंदिर के परिसर से निकल कर जिनबाज़ार, कुकुरभुक्का होते हुए सबेया पोखरे पर पहुंची जहां कलश में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। कलश यात्रा सबेया से पुनः कुकुरभुभूका, भटवलिया होते हुए ओटनीपट्टी लौट गई।कलश यात्रा लौटने पर विधि विधान पूर्वक महायज्ञ शुरु हुआ इस अवसर पर भक्तो के बीच पूड़ी, हलुआ प्रशाद वितरण किया गया महायज्ञ का अयोजन ग्रामीण तथा पुजा समिति के सहयोग से किया जा रहा हैं कलश यात्रा के दौरान यज्ञ समिति अध्यक्ष रमेश यादव, विनीत तिवारी रामाकांत यादव, राजू यादव, मुन्ना तिवारी, अजय तिवारी, हिमांशु तिवारी एवं अनमोल कुमार उपस्थित थे।