बरवा-कपरपुरा में फुलवामा के शहीद वीर सपूतों के याद में युवकों ने निकाला कैंडल मार्च

हथुआ (हथुआ न्यूज़): जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। भारत माता के उन्ही शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए बरवा कपरपुरा में स्थानीय युवकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। विदित हो कि वैलेंटाइन डे के दिन हुए उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे.
आतंकी आदिल अहमद डार ने ये हमला उस समय किया था, जब CRPF का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहा था। पूरे काफिल में 78 गाड़ियां थीं, जिनमें 2,547 जवान सवार थे। जवानों का काफिला जब पुलवामा में आया तो आतंकी ने विस्फोटक से भरी SUV बस से भिड़ा दी थी। इससे बस के परखच्चे उड़ गए थे। कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर में ये सबसे बड़ा हमला माना जाता है। इस हमले में हमला करने वाले आतंकी की भी मौत हो गई थी। भारत माँ के शहीद वीर सपूतों के याद में कैण्डल मार्च निकालने वाले युवकों में साहबान अली, इब्राहिम सिद्दीकी मुन्ना कुमार और साहिल आलम के साथ-साथ दर्जनों युवक थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129