उचकागांव के सांखे बाजार से शराब की होम डिलीवरी करते दो शराब तस्कर गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल
[simple-author-box]
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): स्थानीय थाने के साखे खास गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 5 बोतल शराब के साथ होम डिलीवरी करने वाले दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार। उचकागांव थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी करने की गुप्त सूचना मिलने पर सांखे और तुलसिया गांव के बीच रोड में छापेमारी कर दोनों शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये दोनों शराब तस्कर तुलसिया गांव के विशाल कुमार एवं हरैया गांव का रंजीत कुमार है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।