पटना में छात्रों का बड़ा बवाल, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस में लगाई आग, राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति रद्द
पटना (हथुआ न्यूज़): रेलवे की एनटीपीसी (नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को हजारों की संख्या में परीक्षार्थी राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए। दोपहर बाद 2.30 बजे से ही अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया। शाम तक अफरातफरी की स्थिति रही। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया तो राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद करना पड़ा। रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। हालांकि इस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं बैठा था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। आरा में भी छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया।
शुरू में 300-400 छात्र ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचे थे। दो घंटे बाद इनकी संख्या हजारों में हो गई। इसके बाद छात्रों ने अप व डाउन दोनों ही ट्रैक जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। रेल पुलिस अधीक्षक व आरपीएफ कमांडेंट मौके पर पहुंचे और समझाया पर छात्रों ने किसी की नहीं सुनी। हंगामा कर रहे छात्रों को मनाने जब मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। छात्र महाप्रबंधक व मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने के लिए देर शाम तक अड़े रहे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों फंसी रहीं। बाद में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा गया। देर शाम तक छात्र रेलवे ट्रैक पर ही डटे रहे। छात्रों के हंगामे के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस को किउल से गया होते हुए आनंद विहार टर्मिनल भेजा गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को पाटलिपुत्र से वाया शाहपुर पटोरी, बरौनी भेजा गया है। पटना राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन