
राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी ने कोरोना महामारी को देखते हुए सबेया एयरपोर्ट के लिए पूर्व प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को किया स्थगित
हथुआ (हथुआ न्यूज़) : राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी द्वारा सबेया हवाई अड्डा को चालू कराने के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व प्रस्तावित सबेया हवाई अड्डा पर झंडा तोलन कार्यक्रम और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनहित में अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलिन्द्र कुमार राय ने बताया कि वर्तमान में सभी पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति कर रही है उन्हें जन समस्याये दिखाई नही देती है। सबेया एयरपोर्ट बिहार का एक बड़ा एयरपोर्ट है जो घरेलू उड़ानों के साथ-साथ सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। यह विडंबना ही है कि गोपालगंज की धरती ने बिहार के लिए तीन मुख्यमंत्रियों को दिया पर गोपालगंज जिले को समृद्धि दिला सकने की काबिलियत रखने वाले इस एयरपोर्ट की दशा सुधारने की किसी ने भी हिम्मत नही दिखाई। आज इन्ही लोगो की उपेक्षा का दंश झेल रहा है सबेया एयरपोर्ट। विदित हो कि पूरे देश मे केरल के बाद गोपालगंज और सिवान जिले में ही खाड़ी देशों से सबसे ज्यादा पैसा आता है। खाड़ी देशों में यही के सबसे ज्यादा श्रमिक काम करते है। सबेया एयरपोर्ट चालू हो जाने से गोपालगंज के आस-पास के सभी जिलों के श्रमिकों को विशेष तौर पर फायदा होगा। इससे यहा रोजगार का भी सृजन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की कोरोना महामारी के कारण जनहित को ध्यान में रखते हुए भले ही कार्यक्रम अभी स्थगित कर दिया गया है परंतु शीघ्र ही इस मुद्दे पर व्यापक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और सबेया एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश सिंह राष्ट्रीय संगठन प्रभारी डॉ नसीर अहमद, प्रदेश अध्यक्ष बालेश्वर शाही तथा जिला अध्यक्ष अजय कुमार उपस्थित थे।