प्रेमी प्रेमिका के प्रेम प्रसंग मामले में बेकसूर युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक अभियुक्त गिरफ्तार
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव प्रखण्ड के भुवला गांव में पड़ोस में चल रहे प्रेम प्रसंग मामले में प्रेमिका के घर वालों का साथ देना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसको इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका के घर वालों का साथ देने से नाराज लड़के वाले अपने गुट के साथ विरोध करने मे शामिल रहे युवक की लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव फैला हुआ है।
बताया जा रहा है कि भुवला गांव के अलाउद्दीन खान की बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के एजाज खान के बेटे रियाज उर्फ लल्लू के साथ चल रहा था जो लड़की के घरवालों को मंजूर नहीं था। सोमवार की शाम लड़की खुद चलकर अपने प्रेमी के घर चली गई थी। इसकी भनक लगने पर उसके भाई आसिफ खान और उसकी मां ने अपने बेटी को बुलाने के लिए अपने पड़ोसी साबिर अली उर्फ डब्लू खान को अपने साथ लेकर एजाज खान के घर पहुंच गए। जहां अपनी बेटी को प्रेमी के गोद में देख कर आग बबूला हो गए। काफी कहासुनी करने के बाद वे तीनों बेटी को लेकर अपने घर वापस लौट गए। घटना के बाद आक्रोशित प्रेमी के परिजन लाठी-डंडे से लैस होकर अलाउद्दीन के घर पहुंचे और जमकर पथराव शुरू कर दिए। दुर्भाग्य से उसी समय साबिर खान अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था उसे अकेला देख कर एजाज के परिजन उसे लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया । घटना के बाद गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग जैसे ही मौके पर पहुंचे इसके पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा मृतक साबिर खान उर्फ डब्लू खान को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पतालीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मामले को लेकर मृतक के पिता समसुद्दीन खान के बयान पर गांव के एजाज खान के बेटे रियाज उर्फ लल्लू, एमातुल, मल्लू, जुल्फिकार खान, कलीम, शमीम सहित सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फिजूल खान के बेटे कलीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।पुलिस हर स्थिति पर नजर रख रही है।