हथुआ में अपराधियों की गोली से घायल मोटरसाइकिल मिस्त्री की पटना में मौत, नाराज लोगो ने मीरगंज में प्रदर्शन किया
हथुआ (हथुआ न्यूज़): सवरेजी गांव के मोटरसाइकिल मैकेनिक प्रकाश कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. रविवार की बीती रात लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने प्रकाश के पेट मे मारी थी दो गोली. हथुआ थाना क्षेत्र के डॉ राजेन्द्र प्रसाद उच्य विद्यालय के समीप लूटपाट के दौरान अपराधियो ने मोटरसाइकिल मैकेनिक को गोली मारी थी जिसे गम्भीर अवस्था मे पटना रेफर कर दिया गया था जहा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृत युवक मीरगंज के सवरेजी गांव का रहने वाला था जो क्षेत्र के प्रसिद्ध मोटरसाइकिल मिस्त्री एवं सवरेजी पंचायत के पूर्व सरपंच रूदल पडित का पुत्र था. इस हत्याकांड को लेकर लोगो मे स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा है. नाराज लोगो ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के विरोध में सड़क जाम किया. नाराज लोगो ने सूबे के मुख्यमंत्री व गोपालगंज के एसपी को चूड़ियां पहन कर बैठने की बातें कही. विदित हो कि कुछ दिनों से जिले में लूट और हत्या की वारदातें धड़ाधड़ हो रही है और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक होकर सिर्फ तमाशा देख रही है है. दिन पर दिन लोगो का पुलिस-प्रशासन एवं सरकार पर से विश्वास हटता जा रहा है. सभी लोग अपने आप को असुरक्षित महशुस करने लगे है। अब तो ऐसा लगने लगा है कि नीतीश राज जंगलराज में पूरी तरह से तब्दील हो गई है.