भटवलिया गैंगरेप मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामले में चार की हो चुकी है गिरफ्तारी
हथुआ (हथुआ न्यूज़): महापर्व छठ के दिन किशोरी से गैंगरेप करने के बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में मीरगंज पुलिस ने आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कर लिया है| पीड़िता के पिता के बयान पर भटवलिया गांव के अंजीत कुमार यादव, आकिब आलम, मुन्ना आलम, एसरार आलम तथा अरमान आलम को आरोपित किया गया है। इस घटना के बाद से पीड़िता का परिवार सदमे में है, वहीं गांव में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मामले में पीड़ित किशोरी का मेडिकल टेस्ट करा लिया गया है।घटना के बारे में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण व्यक्ति का आरोप है कि छठ पर्व के दिन उसकी नाबालिग पुत्री को स्थानीय युवक अंजीत कुमार यादव ने गांव के बजरंगबली की मंदिर के पास बुलाया और उसके बाद वहां पर पूर्व से घात लगाए चार युवक आकिब आलम, मुन्ना आलम एसरार आलम और अरमान आलम जबरन उठाकर ट्रांसफॉमर के पास ले जाने लगे| जब वह चिल्लाई तो मुन्ना ने उसका मुँह दबा दिया| उसके बाद आकिब आलम ने रेप किया। उसके बाद चारों युवकों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया| इस दौरान उसके साथ सामूहिक दुराचार करते हुए वीडियो बना लिया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मीरगंज के अपर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं है| चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| वही मुख्य आरोपी अंजित यादव अभी तक फरार बताया जा रहा है। सामूहिक दुष्कर्म से नाराज लोगों ने शनिवार की देर शाम मीरगंज थाना क्षेत्र के जीन बाजार स्थित एक आरोपित की आटा चक्की के परिसर में तोड़ फोड़ की| हालांकि सूचना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ| आटाचक्की आरोपित एसरार आलम ऊर्फ लड्डा का बताया जा रहा है| जीन बाजार में हुए बवाल के बाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गईं| घटना के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है| सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने क्षेत्र के फिजा को बदल कर रख दिया है एक तरफ जहां स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश उबल रहा है वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद विभिन्न संगठनों ने गांव में मोर्चा बंदी कर दी है| बजरंग दल और हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है| नेताओं ने जीन बाजार में घोषणा की अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन शुरू होगा| चौतरफा भारी दबाव के बाद मीरगंज पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज कर लिया और ताबड़तोड़ छापेमारी कर पांच आरोपितों में से चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| हथुआ एसडीपीओ के निर्देश के बाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इन युवकों को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तार आरोपितों में आकिब आलम, मुन्ना आलम, एसरार आलम ऊर्फ लड्डा तथा अरमान आलम शामिल है| हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पांच में से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है| इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है| एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और शेष बचा एक अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।