भटवलिया बलात्कार कांड : आखिर चारो आरोपी पकड़े गये
हथुआ (हथुआ न्यूज़): छठपूजा के शाम में मंदिर में दिया जलाने गयी एक नाबालिग लड़की का चार दरिंदो द्वारा खेत मे ले जाकर रेप कर दिया। घटना हथुआ प्रखण्ड के भटवलिया गांव की है। परिवार वालो द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार ओटनी पट्टी शेखटोली गांव के चार मनचलों ने लड़की को पकड़ कर खेत मे ले जाकर बारी बारी से बलात्कार किया। पुलिस इस मामले में धीमी चाल चल रही थी। पुलिस द्वारा आरोपियों को नही पड़कने के कारण लोगो मे असंतोष व्याप्त हो गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा इस मामले हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस हरकत में आई है। रविवार को चारों आरोपी पकड़ लिए गए।