‘भक्ति भी और शक्ति भी’, हथुआ के दुर्गापूजा पंडालों में बनाये गए कोरोना टीकाकरण कैम्पो में अबतक 700 से अधिक लोगो ने लिया कोरोना का टीका

[simple-author-box]

हथुआ (हथुआ न्यूज़): नवमी के दिन सभी दुर्गापूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखा। छात्र दल दुर्गापूजा समिति गोपाल मंदिर गेट हथुआ ने शाम में महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया। सैकड़ो भक्तों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया। छात्र दल दुर्गापूजा पंडाल में मां भगवती की पूजा कराने वाले प्रकांड विद्वान जितेंद्र पाठक ने बताया कि इस बार मां भगवती से कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से बचाने के प्रार्थना की गई है और आशा है कि आने वाला समय सम्पूर्ण मानवजाति के लिए सुखद होगा। छात्रदल दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा के साथ साथ कोरोना महामारी जैसे भयंकर आपदा से बचाव के लिए 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वास्थ विभाग एवं केयर इंडिया के विशेष सहयोग से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन पूजा पंडाल के समीप ही किया गया है जिससे माता के दर्शन करने आने वाले भक्तों को सहूलियत के साथ जीवनदायिनी टीका लग सके और लोग अपने जीवन को कोरोना जैसे महामारी से सुरक्षित कर सके। विदित हो कि दुर्गापूजा के अवसर पर जिले के सभी 14 प्रखंडों में चुने हुए एक साइट पर कोविड टीकाकरण कैम्प बनाया गया है जिसमें दोपहर 2 बजे से 9 बजे रात्रि तक विशेष सत्र आयोजित कर मेले में आने वाले कोविड वैक्सीन से वंचित लोगो को कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है। केयर इंडिया के हथुआ प्रखण्ड प्रबंधक कुमार सोनू ने बताया कि हथुआ प्रखण्ड में दो जगहों पर पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण कैम्प बनाया गया है जिसमे से एक गोपाल मंदिर गेट हथुआ में तो दूसरा जिनबाज़ार कांधगोपी में बनाया गया है जहाँ लोग माता के दर्शन के साथ-साथ आसानी से कोरोना का टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे है। हथुआ एवं जिनबाज़ार कांधगोपी के दुर्गापूजा पंडाल में आकर अभी तक सात सौ से अधिक लोगो ने कोरोना का टीका लेकर कोरोना के विरुद्ध अपने आपको मजबूत कर लिया है। कोविड टीकाकरण कैम्प में विशेष सहयोग देने वालो में केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक कुमार सोनू, प्रिंस उपाध्याय, शिवकुमार, निशा श्रीवास्तव, रीता शर्मा इत्यादि थे वही दुर्गापूजा समिति की ओर से नीरज कुमार , जितेंद्र पाठक, सरदार, रंजीत पटेल, रंजन पटेल, रमाकांत यादव एवं प्रमोद शर्मा उर्फ विधायक जी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129