जिले के सभी चयनित दुर्गापूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण कैम्प का हुआ उद्धघाटन, सभी कैम्पो मे 15 अक्टूबर तक रात्रि 9 बजे तक होगा कोविड टीकाकरण
हथुआ/उचकागांव (हथुआ न्यूज़): दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा पंडालों में दोपहर 2 बजे से 9 बजे रात्रि तक विशेष सत्र आयोजित कर मेले में आने वाले कोविड वैक्सीन से वंचित लोगो को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से सभी प्रखंडों के चुने हुए पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण के लिए एक कैम्प बनाया गया है जहाँ 15 अक्टूबर तक टीके से वंचित लोगो का टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था केयर इंडिया द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ के डीएस डॉ0 शाहिद नज़मी ने हथुआ गोपाल मंदिर गेट पर स्थित पूजा पंडाल के समीप कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस मौके पर हथुआ के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, गोपाल मंदिर गेट दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार, डॉ0 एस0 के0 सिन्हा, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक कुमार सोनू एएनएम आरती कुमारी, केयर इंडिया सीवीसी प्रिंस उपाध्याय एवं शिवकुमार मौजूद थे। मीरगंज में राजेंद्र चौक पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ओ0पी0 लाल ने कोविड वेक्सीनेशन कैम्प का उद्धघाटन किया जहा प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, मीरगंज साई मंदिर के अध्यक्ष सरोज कुमार ‘रिंकू’ केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक प्रीति कुमारी, शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकाश कुमार श्रीवास्तव, विकास प्रकाश’ बंटी’ इत्यादि उपस्थित थे वही जिनबाज़ार कांधगोपी में हथुआ के निवर्तमान प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र शर्मा ने दुर्गापूजा पंडाल में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन किया जहा मौके पर प्रमोद शर्मा उर्फ विधायक जी, रंजीत पटेल, रमाकांत यादव केयर इंडिया के सीवीसी निशा श्रीवास्तव, एएनएम एवं पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। केयर के प्रखण्ड प्रबंधक कुमार सोनू ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से रात्रि के 9 बजे तक कैंपो में कोविड वैक्सीनेशन का सत्र आयोजित होगा। इसमें वैसे लोगो को विशेष फायदा होगा जो किसी कारण से अब तक टीके से वंचित है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव/शहर के सभी योग्य लाभार्थी कोरोना टीके का लाभ उठा सके जिससे कोरोना पर नियंत्रण किया जा सके। पूजा पंडालों में वैक्सीन लगाने में वही प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो नियमित वैक्सीनेशन सत्र स्थलों पर अपनायी जाती है, यानी वैक्सीनेशन के लिए अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।