मीरगंज में अत्याधुनिक हथियार कार्बाइन के साथ कुख्यात अपराधी राजकुमार शर्मा का भाई गिरफ्तार

मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज सीवान मुख्य पथ पर नरैनिया ढ़ालें के पास से एक व्यक्ति को अत्याधुनिक हथियार कार्बाइन के साथ मीरगंज पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी का नाम दिलीप शर्मा बताया जाता है जो मीरगंज शहर में रहकर गिट्टी के धंधे का काम करता है। मामले में पुलिस ने बताया कि उक्त अपराधी हथियार के साथ कहीं जा रहा था तभी पुलिस को इसकी भनक लगी और घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद इसे इसे मीरगंज थाने लाया गया जहां से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। पुलिस को मिली बड़ी सफलता के पीछे जिला पुलिस खासकर मीरगंज थाना अध्यक्ष छोटन कुमार और पटना एसटीएफ का हाथ बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी मूलत: सिवान जिला के मुफ्सील थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर का निवासी बताया जाता है। बताते चलें कि हाल के दिनों में मीरगंज थाना क्षेत्र से आधुनिक हथियार बरामद होने की इस घटना ने एक बार फिर अपराधियों के के बीच आधुनिक हथियार सहजता से उपलब्ध होने की चर्चा पर मुहर लगा दिया है।
बताते चलें कि हथियार के साथ गिरफ्तार दिलीप शर्मा मीरगंज शहर के स्टेशन रोड के इलाके में गिट्टी का धंधा करता है और आज तक उसके आसपास के दुकानदारों को इस तरह के चरित्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि आज तक वे उसे सरल और सीधा कारोबारी ही समझ रहे थे पर अचानक हुए इस घटनाक्रम में सबको हैरान कर रखा है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस उसके अपराधिक इतिहास के बारे में उसके गृह जिले और आसपास के क्षेत्रों में अवस्थित थानों से जानकारी जुटा रही है।
विदित हो कि 2 साल पूर्व हथुआ स्टेशन पर गिट्टी से जुड़े कारोबार के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में गैंगवार के दौरान मारे कुख्यात राजकुमार शर्मा का गिरफ्तार आरोपी दिलीप शर्मा भाई है। तब दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरा मीरगंज शहर हिल गया था और हथुआ जंक्शन पर पुलिस की तैनाती करनी पड़ी थी। घटना के दौरान मृतक अपनी गिट्टी के कारोबार में लगा हुआ था कि तभी अचानक आए बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला था।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles