कुसौधी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत कुसौधी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 पर पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी कर्मियों ने भाग लिया।इस अवसर पर हथुआ सीडीपीओ रंजना कुमारी ने महिलाओं एवं बच्चों में पोषण की कमी के लक्षणों को बताते हुए महिलाओं को संतुलित एवं पोषित भोजन के लिए सलाह दी एवं महिलाओं को भोजन में अधिक से अधिक प्रोटीन एवं खनिज लवणों का समावेश करने की सलाह दी। उन्होंने ने महिलाओं एवं बच्चों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की कमी से होने वाले प्रमुख रोगों एवं कमी के लक्षणों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर एनेमिया मुक्ति के लिए सेल्फी पवांट का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों से एनेमिया मुक्त हथुआ बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ने महिलाओं को घरेलू स्तर पर किचन गार्डन लगाने की सलाह दी एवं बताया कि मौसम के अनुसार किस तरह की सब्जियों एवं फलदार वृक्षों का किचन गार्डस में समावेश किया जा सकता है। कार्यक्रम में महिलाओं को फलदार वृक्ष भी दिए गए ताकि महिलाएं किचन गार्डन में लगा कर घरेलू पानी का सदुपयोग कर सके। इस अवसर पर महिला परवेक्षिका रीना कुमारी गुप्ता, रश्मि कुमारी,किरण कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, परियोजना सहायक रत्नेश कुमार, प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक सतेन्द्र कुमार के द्वारा रंगोली एंव मटके के माध्यम से पोषण के पाचं सुत्र को दर्शाया गया।