मीरगंज में फिजियोथेरेपी दिवस पर रोगियों का किया गया निःशुल्क इलाज
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): बुधवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर मीरगंज के फिजियो थेरेपी सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को फिजियो थेरेपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और कई रोगियों की निशुल्क इलाज किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिजियो थेरेपी केंद्र के संचालक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि आज के जमाने में फिजियो थेरेपी को योग का विशुद्ध रूप कह सकते हैं। आज के जमाने में लोगों के बदलते जीवन शैली ,खानपान और शारीरिक मेहनत ना करने के कारण होने वाले कई अंगों में विकार पैदा होकर दर्द शुरू हो जाता है ,ऐसे रोगों में फिजियो थेरेपी एक आसान और कारगर विधा बन कर उभरा है। डॉ प्रदीप ने कहा कि फिजियो थेरेपी एक मॉडर्न चिकित्सा पद्धति है जिसमे मरीज की मांस पेशियों को गतिविधि समझ कर उनका सरल ढंग से इलाज किया जाता है। घुटना ,पीठ ,कमर दर्द,गर्दन दर्द , लकवा आदि कई शारीरिक बीमारियों का बिना दवा और सर्जरी के इलाज किया जा सकता है।
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ प्रदीप कुमार ने कहा विज्ञान जिस तरह दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है उसी तरह फिजियोथेरेपी की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है और यह चिकित्सा विज्ञान की पूरक पद्धति बन गई है। इसमें हड्डी ,छाती, दिमाग आदि के मरीजों की चिकित्सा में पूरा सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में विश्व थेरेपी दिवस मनाया जा रहा है और इसके महत्व को समझा जा रहा है। दर्द से जुड़े किसी तरह की बीमारियों में लोगों को दवाइयां खाने के पहले बजाएं फिजियो का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। उन्होंने कहा कि इस पद्धति में हमेशा दर्द के कारणों को समझ कर उस कारण को ठीक करने के लिए खास तौर पर बयान बताया जाता है साथ ही जरूरत के हिसाब से मशीनें भी इस्तेमाल की जाती है जिससे पुराना से पुराना दर्द जड़ से खत्म हो जाता है इसके अलावा विभिन्न प्रकार की अन्य बीमारियां जैसे कि मुंह का लकवा का इलाज भी फिजियोथेरेपी से संभव है