हथुआ में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, नाराज दुकानदारों ने पूरे बाजार को बंद कराया
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): हथुआ में बेखौफ अपराधियो का तांडव जारी है। तीज व्रत के खरीदारी को लेकर शहर में बढ़ी भीड़-भाड़ के बीच बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गोलीबारी में गोली स्वर्ण व्यवसायी के सर से पार हो गईं। घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अस्पताल में व्यवसायी की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ आईटीआई मोड़ पर अपने स्वर्ण की दुकान पर बैठे व्यवसायी पर बाइक सवार अपराधियो ने दनादन फायरिंग कर हत्या कर दी। मृत व्यवसायी सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के शिधवर गांव का भीम यादव बताया जा रहा है। हत्या से नाराज दुकानदारों ने हथुआ बाजार को बंद करा दिया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है।